![Will ensure that there are no troubles during Eid celebrations in the state: PM Modi Will ensure that there are no troubles during Eid celebrations in the state: PM Modi](https://i.ytimg.com/vi/kmmx4ftvaFs/maxresdefault.jpg)
प्रधानमंत्री #NarendraModi शाम रात आठ बजे देश की जनता को संबोधित करेंगे। यह जानकारी #PMO ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है। ऐसा माना जा रहा था कि पीएम #Modi का संबोधन जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने के फैसले पर केंद्रित रहेगा। संसद ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त कर राज्य के विशेष दर्जे को खत्म कर दिया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्र शासित क्षेत्र बनाने से संबंधित विधेयक को भी मंजूरी मिल गई है। इसके बाद से राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
For more videos, subscribe to our channel:
Check out NYOOOZ for more news:
Keep Yourself Updated and Follow NYOOOZ Here:
Facebook:
Twitter:
Instagram:
0 Comments