Google ToS में दी गई परिभाषा के अनुसार Google Opinion Rewards एक “सेवा” है और इन Google Opinion Rewards सेवा की शर्तों (“GOR App ToS”) के अलावा कुछ और भी शर्ते हैं, जो कि Google Opinion Rewards के इस्तेमाल करने के तरीके पर लागू होती हैं.
अगर GOR Apps ToS और Google Play सेवा की शर्तें और/या Google ToS के बीच कोई टकराव होता है, तो GOR App ToS प्रभावी होगा.
आपकी ओर से Google Opinion Rewards का इस्तेमाल
Google Opinion Rewards का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक मान्य Google खाता होना चाहिए और आपकी उम्र 18 साल से ज़्यादा होनी चाहिए.
सर्वे उपलब्ध होने पर आपको उस डिवाइस पर सूचनाएं मिलेंगी, जिस पर Google Opinion Rewards ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया गया है.
आप किसी सर्वे में भाग लेने के विकल्प से किसी भी समय ऑप्ट आउट कर सकते हैं.
आपसे इकट्ठा की गई जानकारी
आप Google Opinion Rewards से मिलने वाले सर्वे में जो जवाब देते हैं, Google उनका इस्तेमाल करके आपको शोधकर्ताओं की ओर से ज़्यादा प्रासंगिक सर्वे भेज सकता है. अगर अन्यथा का उल्लेख नहीं किया है, तो सर्वे से मिले आपके जवाबों का इस्तेमाल आपको विज्ञापन टारगेट करने और जवाबों को आपकी Google प्रोफ़ाइल से कनेक्ट करने के लिए नहीं किया जाता है. इसके बजाय, आपसे मिलने वाले लिंग, आयु, भाषा वरीयता और/या स्थान जैसे खास जनसांख्यिकी डेटा का इस्तेमाल Google उत्पाद उपलब्ध करवाने और उनमें सुधार करने के लिए किया जा सकता है. आप Google Opinion Rewards ऐप्लिकेशन में ऐसे जनसांख्यिकी डेटा की किसी भी समय समीक्षा कर सकते हैं और उसमें बदलाव कर सकते हैं. जब आप अपना Google खाता खत्म करेंगे, तो वह जनसांख्यिकी प्रोफ़ाइल जानकारी मिटा दी जाएगी.
आपके सर्वे के जवाब तीसरे पक्षों के साथ एग्रीगेट फ़ॉर्म के बजाय किसी दूसरी तरह शेयर नहीं किए जाएंगे.
किसी भी सर्वे में आपकी भागीदारी का एक रिकॉर्ड आपका आभार व्यक्त करने के लिए रखा जाता है.
स्थान
अगर आपने अपने डिवाइस पर Google स्थान सेवाएं चालू की हैं, तो आपको आपके स्थान इतिहास से जुड़े सर्वे मिल सकते हैं. आप अपने डिवाइस पर Google स्थान सेवाएं बंद करके स्थान-आधारित सर्वे से किसी भी समय ऑप्ट आउट कर सकते हैं.
इनाम
सर्वे में भाग लेने पर इनाम पाने की योग्यता और मूल्य दोनों Google के लेखांकन और सिर्फ़ Google के विवेक पर आधारित हैं. किसी भी हासिल किए गए इनाम की अवधि क्रेडिट की तारीख से एक साल बाद खत्म हो जाती है. हमारी शर्तों का उल्लंघन होने पर Google के पास आपको मिले किसी भी इनाम का भुगतान रोकने का अधिकार सुरक्षित है. शर्तों के उल्लंघन में छल भरी गतिविधियों के अलावा ऐसी और भी गतिविधियां शामिल हैं, जिन्हें Google अनुचित पाता है.
आपकी इनाम पाने और उन्हें रिडीम की योग्यता बताई गई आवश्यकताओं पर निर्भर हैं.
0 Comments